आज हम सीखेंगे कि कैसे किसी भी smart phone में हम screen shot लेते हैं. इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़े ताकि आपकी सभी डाउट समाप्त (clear) हो जाये. सबसे पहले हम बात करेंगे कि Screen shot है क्या ?
Screen shot-: जब हम अपने मोबाइल फोन के Screen पर चल रहे कोई भी Picture, Audio, Video या किसी Whattsapp के Status को Mute करके (रोक कर ) उसे कैप्चर करते हैं तो उसे ही Screen Shot कहते हैं.
![]() |
| screen-shot-kaise-liya-jata-hai |
इसका उपयोग:- मुख्य रूप से इसका
उपयोग हम सबूत (Proof ) के रूप में निम्नलिखित परिस्थिति में करते हैं-:
Ø अपने दोस्तों ,रिश्तेदारों ,किसी कंपनी या फिर पुलिस को दिखाने जैसी विपरीत परीस्थिति में करते हैं.
Ø किसी भी whattsapp status
को mute (रोक कर ) उसे कैप्चर करने में.
Ø किसी खास लेटेस्ट न्यूज़ को
कैप्चर करने में.
Ø online net banking के transaction का reference id को सेव करके रखने में.
Ø paytm recharge अथवा
transfer money का transaction id या recharge id को सेव करके रखने में.
Screen Shot लेने के तरीके
1. Home बटन और power बटन दोनों को एक साथ दबाकर screen shot लिया जाता है.
2. Volume Down बटन
और power बटन को एक साथ दबाकर भी screen
shot लिया जाता है.
3. कई फिंगरप्रिंट बाले फोन में 3 उँगलियों को एक साथ ऊपर से निचे लाकर भी
screen shot लिया जाता है.
4. कुछ smart phone में notification bar में screen shot नाम का एक बटन ही रहता है
जिसे दबाकर screen shot लिया जाता है.
![]() |
| screen-shot-kaise-liya-jata-hai |
इस तरह कि और भी जानकारी को पढ़ने के लिए मेरे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूलें.


No comments:
Post a Comment