Tuesday, May 22, 2018

चोरी या गुम हुए मोबाइल का पता लगायें

मोबाइल चोरी या गुम होने पर कॉल  करें 14422 पर

अब चोरी या गुम हुआ मोबाइल मिल सकता है वापस एक सेंक्ट्रल इक्किपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर हो गई है तैयार, जिसकी मदद से IMEI नंबर और मोबाइल से जुड़ी सभी जानकरी का पता लग जायेगा / टेलिकॉम विभाग अगले 2-3 हफ्ते के अंदर महाराष्ट्र सर्किल से इसकी शुरुआत ट्रायल के तौर पर कर सकती  है / और दिसम्बर के अंत तक ये पुरे देश में शुरू हो सकती है /
if you lost your mobile
if you lost your mobile 
कैसे कर सकते हैं अपनी शिकायत ?
सरकार कि तरफ से जारी इस Helpline नंबर  पर कॉल करके या फिर SMS  करके भी आप अपनी शिकायत कर सकते हैं /
टेलीकॉम मंत्रालय की पहल से हुआ संभव  -: टेलिकॉम विभाग  (सी-डॉट) ने चोरी या गुम हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसे सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CISR) नाम दिया गया है / CISR में देश के हर आदमी का मोबाइल मॉडल, सिम IMEI नंबर है / 
पुलिस को दिया जाएगा मैकेनिज्म
मोबाइल मॉडल पर फोन बनाने वाली कंपनी की तरफ से जारी आईएमईआई (IMEI) नंबर मिलाने के लिए तैयार मैकेनिज्म सी-डॉट ने ही बनाया है / मोबाइल चोरी होने पर  पुलिस और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मोबाइल मॉडल और IMEI नंबर  मिलाएगी यदि IMEI  नंबर को बदल दिया गया है तो कंपनी उसे बंद कर देगी /
शिकायत करने के बाद कोई भी सिम काम नहीं करेगी मोबाइल में 
सी-डॉट ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद  मोबाइल में कोई भी सिम लगाने पर भी  उसमें  नेटवर्क नहीं आएगा /  लेकिन, वह  ट्रैक  होती  रहेगी / पिछले कुछ सालों से रोजाना हजारों मोबाइल की चोरी और चलती ट्रेनों में लूट की घटनाओं को देखते हुए सी-डॉट को दूरसंचार मंत्रालय ने यह मैकनिज्म तैयार करने को कहा था. मंत्रालय के एक सर्वे में  यह बात सामने आया था कि एक ही IMEI नंबर पर 18 हजार हैंडसेट चालू  हैं /

आपको ये जानकारी कैसी लगी मुझे comment करके जरुर बताएं. साथ ही साथ मेरे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह की और भी टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारियां इस वेबसाइट पोस्ट करते रहता हूँ.

No comments:

Post a Comment