आज हम लोग मॉडर्न युग में जी रहे हैं फिर भी काफी लोग पुरानी सोच के साथ जी रहे हैं. ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के नासिक में हुई जो इस बात को बयां करती है कि आज भी कुह लोग महिलाओं की इज्जत नहीं करते. आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्या हुआ कि शादी तोड़ना चाहता है पति.
लड़का पढ़ा लिखा है और शहर में ही रहता है परंतु उसके विचार बहुत ही छोटे हैं क्योंकि उसके दोस्तों ने उसे बताया की गांव की लड़कियां वर्जिन होती है और वह शहर वाली लड़कियों की तरह शादी से पहले किसी और से सम्बन्ध नहीं बनाती और इसी बात को सोचकर उसने गांव की एक लड़की से शादी की और उसने सुहागरात वाली रात को सफेद चादर बिछा दी ताकि उसे यह पता चल सके कि उसकी पत्नी वर्जिन है या नहीं. परन्तु जब उसने सुबह में चादर पर खून के छीटें नहीं देखा तो गुस्सा होकर पंचायत बुलाया.
![]() |
| suhagrat-ke-bad-pati-ne-tori-shadi, indian marriage girl, dulhan |
पंचायत का फैसला
जब लड़के ने पंचायत बुलाकर अपनी सारी बात सुनाई तो पंचायत ने भी ये कहते हुए लड़के के पक्ष में बोला कि लड़की के वर्जिन नहीं होने कि बजह से लड़का यह शादी तोड़ सकता है.लड़की घर वालों की वजह से पुलिस में शिकायत नहीं कर पायी.
लड़की ने दी सफाई
लड़की ने बताया कि वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है और उसकी प्रैक्टिस के लिए शारीरिक मेहनत कर रही. इसी के कारण उसे ब्लडिंग नहीं हुई और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कई बार साइकिल चलाने, खेल-कूद में भाग लेने या किसी भी प्रकार के शारीरिक मेहनत के कारण झिल्ली पहले ही टूट जाती है और ब्लडिंग नहीं होती इस बात को मेडिकल साइंस ने बताया है
क्या यही है मानवता ?
इस बात से लड़की कि भावना को कितना ठेश पहुंचा होगा ?, क्या बीत रही होगी उस लड़की के दिल पड़ ?
नई नई शादी होने पर कितने सपने संजोती है लड़कियां अपना घर परिवार माँ-बाप ,भाई-बहन सब कुछ छोड़ कर एक लड़के के साथ आती है और वही लड़का उस लड़की कि इज्जत करने के, उससे शादी तोड़ लेता है. क्या व्यक्ति को ऐसी सोच रखनी चाहिए ? इसका जबाब हमें Comment करके बतायें.

No comments:
Post a Comment