Friday, May 3, 2019

जानि‍ए गुड़ खाने के 5 बेहतरीन फायदे का जिसके बारे में तो सभी लोगों ने जरुर सुना होगा.

आज हम बात करेंगे सबसे सस्ता व आसानी से उपलब्ध होने वाले गुड़ के फायदे का जिसके बारे में तो सभी लोगों ने जरुर सुना होगा.
gud khane ke fayde
gud khane ke fayde
पहला-: गुड़ पेट की समस्याओं से निपटने का एक बहुत ही सरल उपाय है. यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. साथ ही साथ यह पेट में बने गैसों व पाचन क्रिया से जुड़ी समस्या को भी ठीक करता है.
दूसरा-: सर्दियों में गुड़ का उपयोग अत्यंत लाभदायक होता है. यह गर्म प्रकृति का होता है जिसके कारण सर्दी, जुकाम व कफ की परेशानी से राहत दिलाती है. इसे दूध अथवा चाय के साथ प्रयोग कर सकते हैं.
 तीसरा-: गुड़ के प्रयोग से गले की खराश व जलन में भी आराम मिलता है. जब भी किसी को खराश अथवा जलन हो तो गुड़ व अदरक को एक साथ गर्म करके खाने से लाभ मिलता है.
चौथा-: जोड़ों में होने वाले जकड़न के दर्द को भी यह कम कर देता है. रोज गुड़ के साथ अदरक का एक टुकड़ा खाने से इसमें लाभ होता है.
पांचवा-: रोज गुड़ खाने से चेहरे पर चमक आती है. साथ ही साथ नियमित रूप से रोज गुड़ खाने से मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.
कैसा लगा ये पोस्ट मुझे comment करके जरुर बताएं. साथ ही साथ मुझे Subscribe करना न भूलें.

No comments:

Post a Comment