Wednesday, May 23, 2018

सीमा पर PAK की ओर से फायरिंग जारी, सुबह से अबतक 4 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर -: पाक रेंजरों द्वारा जम्मू क्षेत्र में गाँवों और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगी अग्रिम भारतीय चौकियों पर  गोले और मोर्टार दागे. आज सुबह के  फायरिंग में अब तक 4 लोगों कि मौत हो गई है. कठुआ जिला  से हीरानगर में सीमा पार से फायरिंग हुई थी /
इस गोलीबारी में एक 70 वर्षीय महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सैकड़ों लोग अपना घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के पास या फिर राहत शिविरों में शरण ली है /
jammu and kashmir army soldier
jammu and kashmir army soldier
जम्मू कश्मीर के प्रभावित इलाकों में पठन-पाठन का कार्य अभी भी बंद हैं। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि जम्मू जिले के अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में मदन लाल भगत (48 वर्ष ), कौशल्या देवी (70 वर्ष ), थुंड राम (65वर्ष ) और देसराज (52वर्ष) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाक द्वारा दागे गए मोर्टार के चपेट में आने से बोबियान गांव के अमन सिंह के  22 वर्षीय पुत्र भी जख्मी हो गया. पाक की ओर से सीमा पर गोलीबारी काफी तेज है /
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोर्टार गिरने से करीब दर्जन भर  गांव प्रभावित हुये हैं.अधिकारी ने कहा कि इसकी वजह से  ग्वालों की एक बस्ती में आग लगने से 2 दर्जन झोपड़ियों को नुकसान हुआ.आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक कर्मचारियों कि मदद ली गई /
 दोपहर के बाद अधिकांश जगह गोलीबारी थम  गई लेकिन सांबा जिले में यह  रूक रूक कर हो ही रही थी.  बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाक रेंजरों के हताहत होने के साथ ही साथ उनके कई बंकर भी नष्ट हो गए /
पाक द्वारा पिछले 2 दिनों में  सीमा पर गोलीबारी तेज की गई है/
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एस डी सिंह जामवाल ने बताया कि  पुलिस दलों की तैनाती की गई है जो लोगों को प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जाने में  मदद कर रहे हैं. जम्मू के मंडलायुक्त हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि सीमा से लगने वाले इलाकों में राहत शिविर बनाये गए हैं जो खास तौर पर आर एस पुरा और अरनिया सेक्टर में स्थित हैं /

कैसा लगा ये पोस्ट मुझे comment करके जरुर बताएं. साथ ही साथ इस तरह की और भी पोस्ट को सबसे पहले पढने के लिए मेरे वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूलें.

No comments:

Post a Comment