Tuesday, October 29, 2019

क्यों खराब हो रही है आपकी रिलेशनशिप, कहीं ये तो नहीं वजह?

आज के समय में रिलेशनशिप बनाना बहुत ही आम बात हो गयी है लेकिन इस रिलेशनशिप को लम्बे समय तक बरक़रार रखना बहुत ही कठिन काम है.

आपके पार्टनर के साथ आपका रिलेशनशिप अच्छी तरह से नहीं चलने के बहुत से रीज़न हो सकते हैं क्योंकी किसी भी व्यक्ति को अपने अंदर की गलतियां नजर नहीं आती है और जिसके कारण वो इसमें सुधार नहीं कर पाते हैं और उनका रिलेशन धीरे-धीरे ख़त्म हो जाता है. आज हम बात करेंगे उन कारणों के बारे में जिनसे हमारा रिश्ता ठीक से नहीं चल पाता है.
Google Image
कोई अच्छी खबर आने पर पार्टनर को रिस्पांस करें- आपको समय समय पर अपने नई नौकरी, प्रमोशन या किसी दूसरी अच्छी खबर आने पर अपने पार्टनर को अच्छी तरह से रिस्पांस देना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो हो सकता है की आपका रिश्ता अधिक दिनों तक न चल पाए.
पार्टनर से बात करते समय अपने व्यवहार पर ध्यान रखें- पार्टनर से बात करते वक्त हमेशा अपने व्यवहार पर ध्यान दें क्योंकी आपका पार्टनर आपके हर एक एक्टिविटी पर नजर रखता है. यदि आप सोशल मीडिया पर ऑनलाइन हैं और उसके बाद भी अपने पार्टनर को रिस्पांस नहीं कर रहे हैं तो यह आदत आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. कभी-कभी तो पार्टनर तंग आकर अपने रिश्ते को ख़त्म करना ही बेहतर समझते हैं.
Google Image
अपने पार्टनर को पर्याप्त समय दें-: अक्सर लोगों के पास अपने पार्टनर को देने के लिए पर्याप्त समय नहीं होता है लेकिन जब वो अपना समय अपने दोस्तों या करीबियों के साथ बाँटने लगते हैं तो यह बात उनके पार्टनर को अच्छी नहीं लगती है और लम्बे समय से आप यही आदत अपनाये हुए हैं तो आपका अपने पार्टनर के साथ ब्रेकअप भी हो सकता है.
अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना न भूलें- हमेशा अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना न भूलें इससे आप दोनों का रिश्ता मजबूत होता है. किसी भी विशेष दिन जैसे उनका बर्थडे, रोज डे, वेलेनटाईन डे पर गिफ्ट देना न भूलें इससे उन्हें स्पेशल होने का अहसास होगा और आपका रिलेशनशिप लम्बे समय तक चल पायेगा. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके रिश्ते में खटास आप सकती है और आपका रिश्ता टूट भी सकता है.
Google Image
पार्टनर से बात करते वक्त इधर-उधर न देखें- अपने पार्टनर के साथ जब भी डेट पर जाएँ तो आई कॉन्टेक्ट को हमेशा जबरदस्त रखें. आपका पार्टनर जब भी कोई नई ड्रेस पहन कर आये या फिर कुछ अच्छा करे तो उन्हें कॉम्प्लीमेंट देना न भूलें. उनसे बात करते वक्त आपको उनकी आँखों में आँखे डाल ही बात करना चाहिए. कभी भी उनसे बात करते वक्त इधर-उधर नहीं देखना चाहिए नहीं तो उन्हें लगेगा की आप उन्हें इग्नोर कर रहे हैं यह आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं होगा. उनका ट्रस्ट बनाये रखे.
आपको कैसा लगा ये पोस्ट मुझे कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही साथ मुझे फॉलो करना न भूले क्योंकी मैं इसी तरह की और भी पोस्ट को आपलोगो के लिए रोज लाते रहता हूँ.

Saturday, July 20, 2019

मंगल को इंसानों के लिए रहने योग्य बना सकती है ये विशेष सामग्री सिलिका एयरोजेल

नासा और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

वाशिंगटन, जैसा कि हम लोग जानते हैं कि पृथ्वी के अतिरिक्त किसी अन्य मंडल में किसी प्राणी का जीवित रहना संभव नहीं है. दुनिया के बहुत सारे वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में यह बताया है कि अभी तक पृथ्वी के अतिरिक्त किसी भी अन्य सौरमंडल के ग्रहों में जीवन संभव नहीं है. अभी भी बहुत सारे वैज्ञानिक पृथ्वी के बाहर जीवन की संभावनाओं को ढूंढने में लगे हुए हैं और आए दिन इसके बारे में  कुछ ना कुछ रिसर्च आते ही रहते हैं. अब अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित अंतरिक्ष संस्था नासा और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अपने एक अध्ययन में दावा किया है कि एक महत्वपूर्ण सामग्री ‘सिलिका एयरोजेल’ द्वारा मंगल ग्रह को इंसानों के रहने योग्य  बनाया जा सकता है.
NASA insano ke lie rahane yogy bana sakati hai ye vishesh samagri
NASA insano ke lie rahane yogy bana sakati hai ye vishesh samagri

मंगल का सिलिका एयरोजेल

सिलिका एयरोजेल’ यह एक ऐसी सामग्री है जो पृथ्वी के वायुमंडल की तरह ही अन्य ग्रीन हाउस प्रभाव से लोगों को बचा सकती है. वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह उम्मीद जताया है कि उनके द्वारा किया गया यह रिसर्च मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं खोजने में एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम साबित होगी. सबसे पहले कार्ल सागन नामक के एक वैज्ञानिक ने अपने एक थ्योरी के माध्यम से यह दावा किया था कि पृथ्वी के अलावा सौर मंडल के अन्य ग्रहों पर भी जीवन संभव हो सकता है, उनके यह कथन के बाद से ही अन्य वैज्ञानिक भी दूसरे ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं तलाशने में जुटे हुए हैं.
Mars planet red planet surface
Mars planet red planet surface

क्या आप मंगल को अच्छे से जानते हैं  

आपने मंगल ग्रह के बारे में जरुर पढ़ा होगा कि पृथ्वी की तरह मंगल पर भी मानव जीवन होने की संभावना है. परन्तु आज आप इससे भी बहुत मजेदार तथ्य के बारे में जानेंगे.
1. हमारे सौर्यमंडल में मंगल ग्रह सूर्य से 14.2 करोड़ मील की दूरी पर स्थित है अर्थात यह सूर्य से चौथे स्थान पर स्थित ग्रह है.

2. मंगल का व्यास पृथ्वी की तुलना में आधी है. जहाँ मंगल का व्यास 4,220 मील है वहीँ पृथ्वी का व्यास 7,926 मील है. परन्तु भार के मामले में मंगल पृथ्वी के दसवें भाग के बराबर है.

3. मंगल को सूर्य का एक चक्कर लगाने में कुल 687 दिनों का वक्त लगता है जो कि पृथ्वी की तुलना में दोगुनी है क्योंकि पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में कुल 365 या 366 दिनों का वक्त लगता है. यहाँ का एक साल कुल 687 दिनों का होता है. यहाँ पर एक दिन 24 घंटे 37 मिनट का होता है जिसे सोलर डे के नाम से भी जाना जाता है.

4. पृथ्वी और मंगल ग्रह कि गुरुत्वाकर्षण शक्ति अलग-अलग होने के कारण ही धरती पर 100 पौंड भार वाले व्यक्ति का वजन मंगल पर लगभग 37 पौंड होगा.

5. मंगल के पास अपना दो उपग्रह हैं फोबोस और डेमियोस. फोबोस का व्यास 13.8 मील है. और डेमियोस का व्यास 7.8 मील है. फोबोस उपग्रह मंगल की सतह से सिर्फ 6 हजार किलोमीटर उपर परिक्रमा करता है.

6.फोबोस उपग्रह हर 100 साल में धीरे-धीरे मंगल की ओर 1.8 मीटर तक झुक जाता है. अनुमान यह भी है कि आने वाले अगले 5 करोड़ साल में फोबोस उपग्रह या तो मंगल से टकरा जायेगा यार फिर टूट कर मंगल के चारों तरह एक रिंग बना लेगा.

7. पृथ्वी और मंगल दो साल में एक-दुसरे के सबसे नजदीक होते हैं और इन दोनों के बीच की दूरी मात्र 5 करोड़ 60 लाख किलोमीटर का रह जाता है. पृथ्वी की तरह मंगल पर भी वर्ष में चार मौसम होते हैं- शीत, शरद, ग्रीष्म और पतझड़ परन्तु इन मौसमों का वक्त पृथ्वी की तुलना में लगभग दोगुने होता है.

8. मंगल का अध्यन करने वाले वैज्ञानिकों का यह मत है कि लगभग 3.5 अरब साल पूर्व यहाँ पर भयंकर बाढ़ आई थी. परन्तु अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह पानी कहाँ से आया और कहाँ गायब हो गया. वैज्ञानिकों के अनुसार यहाँ पानी बर्फ के रूप में धुर्वों पर मिलते हैं और यह कल्पना की जाती है कि जो मंगल के दुसरे इलाकों में बहता है. मंगल एक रेगिस्तान की तरह है जहाँ जाने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है.
9. यहाँ पर हमेशा धूल भरी आंधी-तूफान आते ही रहते हैं और कभी-कभी ये तूफान समूचे मंगल को भी ढक लेते हैं. यहाँ पर वायुमंडलीय दबाब पृथ्वी की तुलना में बहुत कम है इसलिए यहाँ जीवन का होना कठिन है.
10. यहाँ के वायुमंडल में विभिन्न तत्व पाये जाते हैं- कार्बन डाई ऑक्साइड 96%, नाईट्रोजन 2%, आर्गन 1.93% ओक्सिजन 0.14%. इसके अलावे यहाँ कार्बन मोनो ऑक्साइड के भी होने के प्रमाण मिले हैं.
11. मंगल ग्रह का तापमान बहुत अधिक और बहुत कम भी हो जाता है. गर्मियों के दिनों में यहाँ का तापमान 30 डिग्री और जाड़े के दिनों में यह तापमान 0 से घटकर -140 डिग्री तक हो जाती है.
12. मंगल को लाल ग्रह क्यों कहा जाता है. मंगल की मिटटी में लौह खनिज पाया जाता है और इसमें जंग लगने की वजह से ही यहाँ की मिटटी और वायुमंडल लाल दिखाई पड़ता है जिसके कारण मंगल को लाल ग्रह कहा जाता है.
Mission to mars, Insight Lander
Mission to mars

NASA का मंगल मिशन Insight Lander (Interior Exploration Using Seismic Investigations, Geodesy and Heat Transport)

मंगल ग्रह की सतह का विस्तृत अध्यन करने के लिए अमेरिका के NASA ने रोबोटिक लैंडर यान Insight Lander (Interior Exploration Using Seismic Investigations, Geodesy and Heat Transport)  सर्वप्रथम NASA ने मंगल मिशन को 2016 में launch करने की योजना बनाई परन्तु कुछ तकनिकी खराबी के कारण इसे 5 मई 2018 को 11:05 UTC Atlas V-401 rocket  द्वारा launch किया. यह अपने launch के लगभग 7 महीने बाद 26 नवंबर 2018 को 19:52:59 UTC पर Elysium Planitia नमक एक सपाट मैदान में सफलतापूर्वक लैंड किया. अपनी यात्रा के दौरान इसने कुल 483 million km की दूरी तय की. Elysium Planitia मंगल कि  भूमध्य रेखा के पास है जो लावा से बनी एक चादर जैसी दिखती है.
Mars Insight Lander, Mission to mars,Insight Lander
Mars Insight Lander
NASA के मंगल मिशन Insight Lander का मुख्य उद्देश्य मंगल ग्रह के सतह का बहुत ही बारीकी से अध्यन करके इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाना है. NASA के Insight Lander प्रोजेक्ट मैनेजर Tom Hoffman ने बताया कि Insight Lander ने मंगल से पृथ्वी पर सिग्नल भेजा कि वह काम करने को तैयार है और सूरज की रोशनी पाने के लिए अपने सोलर पैनल को खोल खुद को चार्ज कर रहा है. (Source- Internet & Wikipedia).
Tags-:
  •  world
  • # America
  • # Mars habitable
  • # silica aerogel
  • # atmospheric greenhouse effect
  • # NASA and Harvard researchers
  • # मंगल ग्रह इंसानों के रहने लायक
  • # सिलिका एयरोजेल
  • # News
  • # International News
  • # America


Friday, May 3, 2019

जानि‍ए गुड़ खाने के 5 बेहतरीन फायदे का जिसके बारे में तो सभी लोगों ने जरुर सुना होगा.

आज हम बात करेंगे सबसे सस्ता व आसानी से उपलब्ध होने वाले गुड़ के फायदे का जिसके बारे में तो सभी लोगों ने जरुर सुना होगा.
gud khane ke fayde
gud khane ke fayde
पहला-: गुड़ पेट की समस्याओं से निपटने का एक बहुत ही सरल उपाय है. यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. साथ ही साथ यह पेट में बने गैसों व पाचन क्रिया से जुड़ी समस्या को भी ठीक करता है.
दूसरा-: सर्दियों में गुड़ का उपयोग अत्यंत लाभदायक होता है. यह गर्म प्रकृति का होता है जिसके कारण सर्दी, जुकाम व कफ की परेशानी से राहत दिलाती है. इसे दूध अथवा चाय के साथ प्रयोग कर सकते हैं.
 तीसरा-: गुड़ के प्रयोग से गले की खराश व जलन में भी आराम मिलता है. जब भी किसी को खराश अथवा जलन हो तो गुड़ व अदरक को एक साथ गर्म करके खाने से लाभ मिलता है.
चौथा-: जोड़ों में होने वाले जकड़न के दर्द को भी यह कम कर देता है. रोज गुड़ के साथ अदरक का एक टुकड़ा खाने से इसमें लाभ होता है.
पांचवा-: रोज गुड़ खाने से चेहरे पर चमक आती है. साथ ही साथ नियमित रूप से रोज गुड़ खाने से मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.
कैसा लगा ये पोस्ट मुझे comment करके जरुर बताएं. साथ ही साथ मुझे Subscribe करना न भूलें.

Wednesday, June 13, 2018

जल्दी मसल्स बनाना चाहते हैं तो आज ही इन 2 चीजों का सेवन करना शुरू करें

अक्सर आपने देखा होगा होगा कि फिल्मी स्टार की बॉडी युवाओं को खूब अच्छी लगती है जिम जाने वाले हर युवा उनके जैसा ही बनने का सपना देखते हैं. जिम में जाकर वे घंटों तक पसीना बहाते हैं और पता नहीं कितने तरह के डाइट शुरू कर लेते हैं, परन्तु कोई लाभ न देखकर मायूस हो जाते हैं.

आज के युवा जनरेशन को बॉडीबिल्डिंग बहुत पसंद है और वे इसके लिए मेहनत भी खूब करते हैं.
लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जिम में जाकर केवल पसीना बहाकर एक अच्छी
बॉडी को नहीं बनाया जा सकता है और ना ही आप  बॉडी को ठीक ठंड से ग्रोथ कर सकते हैं.
अच्छी बॉडी को बनाने के लिए आपको पोषक तत्व प्रोटीन आहार का सेवन करने होंगे. बॉडी
बिल्डिंग के लिए आपको चीनी, कार्ब और अतिरिक्त वसा वाले भोजन पर का सेवन रोकना होगा.
यदि आपको भी बॉडी बिल्डिंग का बहुत शौक है तो आज हम आपको ऐसे आहारों कि जानकारी देंगे जिससे कि आपका इम्यून सिस्टम(पाचन तंत्र )  मजबूत हो जाएगा.
natural bodybuilding diet
natural bodybuilding diet
अंडे-: बॉडी बिल्डर के लिए अंडे से अछा कुछ भी नहीं हो सकता क्योंकि अंडे के सफेद भाग में 84%
प्रोटीन और 0% वसा होती है. अंडे का उपयोग हमेशा ही उबाल कर करना चाहिए.
दिन में कम से कम 2-4 अण्डों का सेवन करना चाहिए और इसके साथ ही दूसरे खाद
जैसे दूध आदि का भी सेवन करना चाहिए. इसका सेवन शाम के समय करना चाहिए.

पनीर -: पनीर में फैट नहीं होता है और इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बॉडी बिल्डिंग के लिए एक अच्छा आहार है. इसे सुबह के समय कच्चा ही खाना चाहिए. इससे आपको एनर्जी मिलेगी और आप जल्दी थकेंगे भी नहीं.

कैसा लगा ये पोस्ट आपको मुझे कमेंट करके बताना न भूलें साथ ही साथ इस तरह की और भी पोस्ट को पढने के लिए मेरे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूलें.

Thursday, June 7, 2018

भारत के बारे में 15 रोचक तथ्य जरुर पढ़ें

mumtaz mahal, taj mahal inside, the taj mahal
mumtaz mahal
1.चाइना और USA के बाद भारत के पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सक्रीय आर्मी है.


2. भारत में विश्व कि सबसे बड़ी धार्मिक मेले का आयोजन प्रत्येक 12 साल के बाद किया जाता है, जिसे कुम्भ मेला कहा जाता है.


3. विश्व में किसी भी मुस्लिम  देश से ज्यादा मस्जिद (3,00,000) भारत में है.


4. और साथ ही साथ भारत दुनिया का तीसरा सर्वाधिक मुस्लिम जनसँख्या वाला देश भी  है.


5. भारत में विश्व  की सर्वाधिक इंग्लिश बोलने वाली जनसँख्या है.


6. भारत पूरी दुनिया में फिल्मो का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है.


7. भारत दुनिया का सर्वाधिक दूध उत्पादित करने वाला देश है.


8. लगभग  17 वी शताब्दी तक, भारत दुनिया का सबसे अधिक समृद्ध देश था.


9. वर्तमान समय में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.


10. यूनाइटेड स्टेट और जापान के बाद सुपरकंप्यूटर बनाने में भारत मुख्य तीन देशो में से एक है.


11. भारत का राष्ट्रिय पेय पदार्थ चाय है.


12. भारत का मेघालय राज्य दुनिया का सबसे नमी वाला राज्य ह.


13. भारत ने ही विश्व को योगा दिया है, जिसका अस्तित्व लगभग 5000 सालो से है.

14. मार्शल आर्ट्स का निर्माण भारत में ही किया गया.

15. यहाँ इतने लोग एक साथ जमा होते है की इन्हें  अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है. 

भारत के बारे में यह पंद्रह अनोखी जानकरी कैसी लगी मुझे Comment करके जरुर बतायें. साथ ही साथ अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और मेरे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूलें.

Wednesday, June 6, 2018

दोस्तों की लिस्ट लंबी है तो आप इस चीज़ में हमेशा सबसे आगे रहेंगे

अगर आपके पास भी है ज्यादा दोस्त 

अमेरिका के कोलंबस में 'ओहियो स्टेट विश्वविद्यालय' में 'न्यूरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट' की प्रमुख शोधकर्ता एलिजाबेथ किर्बी ने एक शोध में बताया कि "हमारे शोध में इस बात का खुलासा हुआ कि सामाजिक रूप से सक्रिय प्रत्येक व्यक्ति के दिमाग पर उम्र का प्रभाव पड़ता है" एक रिसर्च के अनुसार भावनात्मक यादों और प्रेरणाओं को महसूस करने वाला दिमाग का हिस्सा उम्र के साथ-साथ प्रभावित होते रहता है. दिमाग के इस हिस्से में सामाजिक संबंध कि बातें संरक्षित रहता है /

ज्यादा दोस्त होने से दिमाग तेज होता है

आपके दोस्त ना सिर्फ आपके बुरे वक्त में मदद के लिए आते हैं बल्कि आपको दिमाग से भी तेज़ बनाते हैं. जिनके पास दोस्त है वो अन्य लोगों कि तुलना में दिमागी तौर पर ज्यादा जवान और तेज़ होते हैं. हाल ही में यह बात एक रिसर्च में साबित हुई है.
if-you-have-long-friends-list,African, American, Asian, Blank
if-you-have-long-friends-list
स्मरण शक्ति का तेज होना

जर्नल 'फ्रंटियर इन एजिंग न्यूरोसाइंस' प्रकाशित शोधके शोधकर्ताओं के एक दल ने 15-18 महीने तक चूहों पर अध्ययन करके बताया कि हमने चूहों के दो समूह बनाकर उस पर तीन महीनों तक अध्ययन किया. चूहों को एक खिलौना पहचानने का शोध कर उनकी स्मरण शक्ति कि जाँच की गई. शोध के परिणामों के मुताबिक समूह में रहने वाले चूहों की स्मरण शक्ति ज्यादा बेहतर थी. जब उनकी प्राकृतिक स्मरण शक्ति में गिरावट आना प्रारंभ हो जाती है.

if-you-have-long-friends-list, Cute, Rodent, Mouse, Small, Animal
if-you-have-long-friends-list
किर्बी ने बताया कि "जहां अकेले साथी के साथ रहने वाले चूहे यह पहचानने में असफल रहे कि किसी वस्तु को उसके स्थान से हटाया गया है, वहीं समूह में रहने वाले चूहों ने बेहतरीन रिजल्ट दिए यानि वे दूसरी जगह रखे गए पुराने खिलौने के पास गए और अपने स्थान पर पहले से रखे गए दूसरे खिलौने को उन्होंने नजरंदाज कर दिया /"
उन्होंने बताया कि भविष्य में शोध कर सामाजिक स्वभाव का स्मरण शक्ति और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित संबंधों का भी खुलासा होना संभव हो सकेगा /

कैसा लगा ये पोस्ट नीचे comment करके जरुर बताएं. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे like और share भी कर सकते हैं. साथ ही साथ इस तरह की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए मुझे Subscribe करना न भूलें.

Sunday, May 27, 2018

सुहागरात के बाद पति ने तोड़ी शादी, जानिए क्या हुआ उस रात

आज हम लोग मॉडर्न युग में जी रहे हैं फिर भी काफी लोग पुरानी सोच के साथ जी रहे हैं.  ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के नासिक में हुई जो इस बात को बयां करती है कि आज भी कुह लोग महिलाओं की इज्जत नहीं करते. आज हम  आपको बताएंगे कि ऐसा क्या हुआ कि शादी तोड़ना चाहता है पति.
लड़का पढ़ा लिखा है और शहर में ही रहता है परंतु उसके विचार बहुत ही छोटे हैं क्योंकि उसके दोस्तों ने उसे बताया की गांव की लड़कियां वर्जिन होती है और वह शहर वाली लड़कियों  की तरह शादी से पहले किसी और से सम्बन्ध नहीं बनाती और इसी बात को सोचकर उसने गांव की एक लड़की से शादी की और उसने सुहागरात वाली रात को सफेद चादर बिछा दी ताकि उसे यह पता चल सके कि उसकी पत्नी वर्जिन है या नहीं. परन्तु जब उसने सुबह में चादर पर खून के छीटें नहीं देखा तो  गुस्सा होकर पंचायत बुलाया.

suhagrat-ke-bad-pati-ne-tori-shadi, indian marriage girl, dulhan
suhagrat-ke-bad-pati-ne-tori-shadi, indian marriage girl, dulhan

पंचायत का फैसला

जब लड़के ने पंचायत बुलाकर अपनी सारी बात सुनाई तो पंचायत ने भी ये कहते हुए लड़के के पक्ष में बोला कि लड़की के वर्जिन नहीं होने कि बजह से लड़का यह शादी तोड़ सकता है.लड़की घर वालों की वजह से पुलिस में शिकायत नहीं कर पायी.

लड़की ने दी सफाई

लड़की ने बताया कि वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है और उसकी प्रैक्टिस के लिए शारीरिक मेहनत कर रही. इसी के कारण उसे ब्लडिंग नहीं हुई और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कई बार साइकिल चलाने, खेल-कूद में भाग लेने या किसी भी प्रकार के शारीरिक मेहनत के कारण झिल्ली  पहले ही टूट जाती है और ब्लडिंग नहीं होती इस बात को मेडिकल साइंस ने बताया है

क्या यही है मानवता ?

इस बात से लड़की कि  भावना को कितना ठेश पहुंचा होगा ?, क्या बीत रही होगी उस लड़की के दिल पड़ ?
नई नई शादी होने पर कितने सपने संजोती है लड़कियां अपना घर परिवार माँ-बाप ,भाई-बहन सब कुछ छोड़ कर एक लड़के के साथ आती है और वही लड़का उस लड़की कि इज्जत करने के, उससे शादी तोड़ लेता है. क्या व्यक्ति को ऐसी सोच रखनी चाहिए ? इसका जबाब हमें Comment करके बतायें.  

Friday, May 25, 2018

जॉन अब्राहम की “परमाणु द स्टोरी “उस मिशन पर आधारित फिल्म है, जिसने अमेरिका तक को भी बेवकूफ बनाया था


जॉन अब्राहम की नई फिल्म “परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण” 25 मई 2018 को रिलीज़ हो रही है. यह फिल्म भारतीय सेना के उस न्यूक्लियर टेस्ट पर आधारित है, जिसे राजस्थान के पोखरण में 11 मई 1998 में किया गया  था. 11 मई 2018 को इसकी 20वीं सालगिरह पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था.

parmanu the story of pokhran full movie, nuclear-weapons-test-nuclear-weapon
parmanu the story of pokhran full movie

फिल्म कि कहानी:-

यह फिल्म  इंडिया के दूसरे न्यूक्लियर टेस्ट की है.  भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण 1974 में राजस्थान
के पोखरणमें किया था  उस समय इस मिशन का कोड नेम “ स्माइलिंग बुद्धा” था. लगभग इसके दो दशक
बाद बहुत से देशों के पास परमाणु बम की ताकत बढ़ती चली गई, तब भारत के वैज्ञानिकों ने भी तय किया कि
उन्हें भी परमाणु बम बनाने चाहिएलेकिन अमेरिका जैसे देश जो खुद तो अनगिनत परमाणु बम बना कर बैठे हैं,
नहीं चाहते कि भारत जैसे दूसरे देश न्यूक्लियरपावर बने इसलिए अमेरिका बाकी देशों की तरह भारत  पर भी
अपने सेटेलाइट आई इन द स्काई से नजर रख रहा था .यह फिल्म भारत के 11 मई 1998 में हुई  परमाणु
परिक्षण कि स्टोरी को पर्दे पर ला रही है. अमेरिका अब तक 1000  से भी ज्यादा परमाणु बम का परीक्षण कर
चुका है और इसी तरह चीन ने भी 45 से ज्यादे परमाणु परिक्षण किये हैं अब तक जिसके दम पर  चीन ने भारत
को 1962 में हरा दिया था, इसी को देखते हुए भारत भी न्यूक्लियर पावर बनना चाहता है जब यह बात अमेरिका को पता चला
तो उसने  भारत को ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया .

अमेरिका के मना करने बावजूद भारत  गुपचुप तरीके न्यूक्लियर टेस्ट से करने जा रहा है, इस मिशन में 6
अफसर चुने जाते हैं परीक्षण की तैयारी राजस्थान के जैसलमेर पोखरण फोर्ट में कि जाता है, यहाँ  6 अफसर
पुरातत्व विभाग के अधिकारी बनकर जाते हैं. जिस दिन न्यूक्लियर टेस्ट होना होता है उस दिन उन्हें मात्र 30
मिनट का समय दिया जाता है इतने कम समय में न्यूक्लियर टेस्ट करने होते हैं, यह कैसे होता है ?, और इसमें
क्या-क्या अरचन आती है ? दिखती है इस फिल्म में.

यह एक बहुत ही अच्छी देशभक्ति पर आधारित फिल्म है आपको इस फिल्म को एक बार अवश्य ही देखना चाहिए.
तब जाकर आपको यह पता चलेगा कि हमारा देश कितनी ही परेशानियों को झेलकर एक परमाणु संपन्न राष्ट्र बना
है और तब जाकर दुनिया ने भारत के वैज्ञानिकों का लोहा माना है कि सीमित संसाधन में भी हमारा देश भारत
आगे बढ़ सकता है.

Wednesday, May 23, 2018

सीमा पर PAK की ओर से फायरिंग जारी, सुबह से अबतक 4 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर -: पाक रेंजरों द्वारा जम्मू क्षेत्र में गाँवों और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगी अग्रिम भारतीय चौकियों पर  गोले और मोर्टार दागे. आज सुबह के  फायरिंग में अब तक 4 लोगों कि मौत हो गई है. कठुआ जिला  से हीरानगर में सीमा पार से फायरिंग हुई थी /
इस गोलीबारी में एक 70 वर्षीय महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सैकड़ों लोग अपना घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के पास या फिर राहत शिविरों में शरण ली है /
jammu and kashmir army soldier
jammu and kashmir army soldier
जम्मू कश्मीर के प्रभावित इलाकों में पठन-पाठन का कार्य अभी भी बंद हैं। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि जम्मू जिले के अरनिया और आर एस पुरा सेक्टर में मदन लाल भगत (48 वर्ष ), कौशल्या देवी (70 वर्ष ), थुंड राम (65वर्ष ) और देसराज (52वर्ष) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में पाक द्वारा दागे गए मोर्टार के चपेट में आने से बोबियान गांव के अमन सिंह के  22 वर्षीय पुत्र भी जख्मी हो गया. पाक की ओर से सीमा पर गोलीबारी काफी तेज है /
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मोर्टार गिरने से करीब दर्जन भर  गांव प्रभावित हुये हैं.अधिकारी ने कहा कि इसकी वजह से  ग्वालों की एक बस्ती में आग लगने से 2 दर्जन झोपड़ियों को नुकसान हुआ.आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक कर्मचारियों कि मदद ली गई /
 दोपहर के बाद अधिकांश जगह गोलीबारी थम  गई लेकिन सांबा जिले में यह  रूक रूक कर हो ही रही थी.  बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाक रेंजरों के हताहत होने के साथ ही साथ उनके कई बंकर भी नष्ट हो गए /
पाक द्वारा पिछले 2 दिनों में  सीमा पर गोलीबारी तेज की गई है/
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एस डी सिंह जामवाल ने बताया कि  पुलिस दलों की तैनाती की गई है जो लोगों को प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जाने में  मदद कर रहे हैं. जम्मू के मंडलायुक्त हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि सीमा से लगने वाले इलाकों में राहत शिविर बनाये गए हैं जो खास तौर पर आर एस पुरा और अरनिया सेक्टर में स्थित हैं /

कैसा लगा ये पोस्ट मुझे comment करके जरुर बताएं. साथ ही साथ इस तरह की और भी पोस्ट को सबसे पहले पढने के लिए मेरे वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूलें.

Tuesday, May 22, 2018

चोरी या गुम हुए मोबाइल का पता लगायें

मोबाइल चोरी या गुम होने पर कॉल  करें 14422 पर

अब चोरी या गुम हुआ मोबाइल मिल सकता है वापस एक सेंक्ट्रल इक्किपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर हो गई है तैयार, जिसकी मदद से IMEI नंबर और मोबाइल से जुड़ी सभी जानकरी का पता लग जायेगा / टेलिकॉम विभाग अगले 2-3 हफ्ते के अंदर महाराष्ट्र सर्किल से इसकी शुरुआत ट्रायल के तौर पर कर सकती  है / और दिसम्बर के अंत तक ये पुरे देश में शुरू हो सकती है /
if you lost your mobile
if you lost your mobile 
कैसे कर सकते हैं अपनी शिकायत ?
सरकार कि तरफ से जारी इस Helpline नंबर  पर कॉल करके या फिर SMS  करके भी आप अपनी शिकायत कर सकते हैं /
टेलीकॉम मंत्रालय की पहल से हुआ संभव  -: टेलिकॉम विभाग  (सी-डॉट) ने चोरी या गुम हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसे सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CISR) नाम दिया गया है / CISR में देश के हर आदमी का मोबाइल मॉडल, सिम IMEI नंबर है / 
पुलिस को दिया जाएगा मैकेनिज्म
मोबाइल मॉडल पर फोन बनाने वाली कंपनी की तरफ से जारी आईएमईआई (IMEI) नंबर मिलाने के लिए तैयार मैकेनिज्म सी-डॉट ने ही बनाया है / मोबाइल चोरी होने पर  पुलिस और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी मोबाइल मॉडल और IMEI नंबर  मिलाएगी यदि IMEI  नंबर को बदल दिया गया है तो कंपनी उसे बंद कर देगी /
शिकायत करने के बाद कोई भी सिम काम नहीं करेगी मोबाइल में 
सी-डॉट ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद  मोबाइल में कोई भी सिम लगाने पर भी  उसमें  नेटवर्क नहीं आएगा /  लेकिन, वह  ट्रैक  होती  रहेगी / पिछले कुछ सालों से रोजाना हजारों मोबाइल की चोरी और चलती ट्रेनों में लूट की घटनाओं को देखते हुए सी-डॉट को दूरसंचार मंत्रालय ने यह मैकनिज्म तैयार करने को कहा था. मंत्रालय के एक सर्वे में  यह बात सामने आया था कि एक ही IMEI नंबर पर 18 हजार हैंडसेट चालू  हैं /

आपको ये जानकारी कैसी लगी मुझे comment करके जरुर बताएं. साथ ही साथ मेरे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूलें क्योंकि मैं इसी तरह की और भी टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारियां इस वेबसाइट पोस्ट करते रहता हूँ.

Monday, May 21, 2018

मौत का दूसरा नाम है मोसाद


आज हम बात करेंगे दुनिया की सबसे खतरनाक एजेंसियो में से एक इजराइल की सीक्रेट एजेंसी जिसका नाम है मोसाद. मोसाद एक ऐसी खुफिया एजेंसी है जो अपने दुश्मनों का सफाया बड़े ही क्रूरता ढंग से करती है. इसलिए इस ख़ुफ़िया एजेंसी को मौत का दूसरा नाम मोसाद कहा जाता है. 
इसकी स्थापना 13 दिसंबर 1949 को हुआ तथा इसके संस्थापक थे-: डेविड बेन-गुरियन, इस्सार हरेल.  इसका मुख्यालय तेल अवीव, इज़राइल में है.
maut ka dusra nam hai mosad
maut ka dusra nam hai mosad
इजरायल अपने नागरिकों को लेकर काफी सतर्क रहता है इसलिए उस पर आने वाले किसी भी संकट का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है. इसी का एक उदाहरण है

मोसाद द्वारा किया गया ऑपरेशन थंडरबोल्ट -: 

इस मोसाद द्वारा किया गया ऑपरेशन थंडरबोल्ट के दौरान इजरायली कमांडो और सेना ने एक दूसरे देश युगांडा के हवाई अड्डे में बिना परमिशन के घुसकर अपने 54 नागरिकों को छुड़वा लिया था. यह ऑपरेशन नागरिक सुरक्षा के मामले में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन माना जाता है.
maut ka dusra nam hai mosad
maut ka dusra nam hai mosad
यह एक ऐसी खुफिया एजेंसी है जिसमें मनोवैज्ञानिक युद्ध का पूरा एक भाग होता है, जो तय करता है कि किस खुफिया न्यूज़ को मीडिया में लीक करना है या नहीं. इसका एक पूरा विभाग रासायनिक और जैविक हथियारों की खोज में भी लगा रहता है.
ऐसा माना जाता है कि फिलीस्तीनी नेता यासिर अराफात को उसने ऐसा जहर देकर मारा था कि उसकी पहचान तक नहीं हो सकी. एक बार इसके एजेंटों ने एक आतंकवादी की पत्नी को फूल भेजे थे, जिसके कुछ ही मिनटों बाद उस आतंकवादी की हत्या कर दी गई. ऐसा भी माना जाता है कि मोसाद के एजेंटों की दुनिया के अन्य देशों की खुफिया एजेंसी में भी घुसपैठ है. इनके एजेंटों की ट्रेनिंग बहुत ही करें तरीके से होती है और उनकी जांच पड़ताल बहुत ही खुफिया तरीके से की जाती है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि दुनिया में जो सीक्रेट डिप्लोमेसी होती है उसका जनक मोसाद ही है. कोई भी एजेंसी एक दूसरे के रहस्यों को उजागर नहीं करती लेकिन मोसाद ही एक ऐसी एजेंसी है जो एक देश के रहस्य को दूसरे देशों तक पहुंचाने का भी काम करती है, इतना ही नहीं इसके एजेंटों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की मोनिका लेविंस्की के साथ बातचीत को रिकॉर्ड करके  बिल क्लिंटन को भी ब्लैकमेल किया था.
तो आपको कैसा लगा इजराइल की सीक्रेट एजेंसी मौत का दूसरा नाम मोसाद के बारे में जानकारी पाकर. यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. साथ ही साथ इस तरह कि और भी पोस्ट को पढने के लिए मेरे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना न भूलें.